दिवाली पर थियेटर में `मौत का खेल`, जब सिनेमा हॉल में फटे बम
Nov 13, 2023, 23:24 PM IST
Cinema Hall के अंदर टाइगर-3 फिल्म चल रही थी । जैसे ही सलमान और शाहरूख की जोड़ी ने पर्दे पर एंट्री ली, उनके Fans ने Cinema Hall के अंदर ही आतिशबाजी शुरु कर दी । Cinema Hall में पटाखे फूटने लगे । Rockets, Cinema Hall की छत से टकराकर नीचे गिर रहे थे.पूरे Cinema Hall में धुआं भर गया.अफरा-तफरी मच गई, अपनी जान बचाने के लिए लोग इधर-उधर भागने लगे । तो कई लोग अपने मोबाइल फोन से वीडियो बनाते रहे..महाराष्ट्र के मालेगांव में मोहन थियेटर का ये वीडियो डरा देने वाला है.