यूपी के कई जिलों में आदमखोर की दहशत !
Aug 31, 2024, 13:05 PM IST
बहराइच में जहां भेड़ियों का आतंक लगातार जारी है. वही दूसरी तरफ बहराइच से सटे जिले लखीमपुर में भी आए दिन किसानों पर बाघ के हमले जारी है. यहां तिकुनिया इलाके में आज बाघ ने गाय और डॉगी को अपना निवाला बनाया. दो दिन पहले बाघ के हमले में किसान की मौत हो चुकी है. बाघ की तलाश ड्रोन कैमरों से की जा रही है. 20 कैमरों से बाघ की लोकेशन पर नजर रखी जा रही है.