Bengal Teacher Recruitment Scam: टीर्चर भर्ती घोटाले में TMC विधायक Jiban Krishna Saha गिरफ्तार
Apr 17, 2023, 09:06 AM IST
पश्चिम बंगाल के टीर्चर भर्ती घोटाले मामले में एक और गिरफ्तारी हुई है। सीबीआई ने टीएमसी विधायक जीवन कृष्णा साहा को गिरफ्तार कर लिया गया है। बता दें कि सीबीआई रेड के दौरान टीएमसी विधायक ने अपने दो फ़ोन भी फेंक दिए हैं।