Taal Thok Ke: TMC प्रवक्ता ने कहा- बंगाल में हिंसा के लिए जिम्मेदार है BJP, गवर्नर और CPI
Jul 08, 2023, 19:19 PM IST
पश्चिम बंगाल में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत जारी मतदान के बीच चुनाव से जुड़ी हिंसा में अभी तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है. अधिकारियों ने बताया कि मारे गए लोगों में 6 टीएमसी के सदस्य हैं. वहीं, बीजेपी, सीपीआई (एम), कांग्रेस और आईएसएफ के एक-एक कार्यकर्ता की मौत हुई है. इसके अलावा एक अन्य व्यक्ति की मौत हो गई. आखिर बंगाल में हर चुनाव से पहले हिंसा क्यों होती है? आज इसी मुद्दे पर Taal Thok Ke में जोरदार बहस