INDIA गठबंधन का साथ देगी TMC
Breaking News: Lok Sabha Speaker Election- Om Birla Vs K Suresh- लोकसभा अध्यक्ष पद के लिए NDA और इंडिया गठबंधन में जंग जारी है। आज सुबह 11 बजे स्पीकर के लिए होगी मतदान होगा। वोटिंग के बाद काउंटिंग होगी और उसके बाद बहुमत वाले उम्मीदवार का नाम स्पीकर पद के लिए घोषित कर दिया जाएगा। बीजेपी सांसद ओम बिरला को लोकसभा अध्यक्ष पद के लिए NDA की तरफ से उम्मीदवार बनाया गया है। जबकि इंडिया गठबंधन ने के. सुरेश को उम्मीदवार बनाया है। स्पीकर वोटिंग पर इस वक्त की बड़ी खबर. विपक्ष के उम्मीदवार के सुरेश ने दी जानकारी की INDIA गठबंधन का साथ देगी TMC.