ईसी दफ्तर के बाहर टीएमसी का प्रदर्शन
पश्चिम बंगाल में स्वतंत्र-निष्पक्ष चुनाव कराने को लेकर चुनाव आयोग ने गृह मंत्रालय को निर्देश दिए हैं। सुरक्षाबलों की तैनाती सुनश्चित की गई है। वहीं केंद्र की एजेंसियों के खिलाफ शिकायत करने के लिए टीएमसी के नेता चुनाव आयोग के पास पहुंचे थे। उसके बाद से ही टीएमसी नेताओं के प्रदर्शन का सिलसिला जारी है। इस बीच टीएमसी नेताओं ने ED, CBI और NIA के खिलाफ बड़ी मांग रखी है।