To The Point: चुनावी लड़ाई,`पर्सनल` हो गई!
Sep 09, 2024, 14:53 PM IST
To The Point: यूपी में 2027 में होने वाले विधानसभा के चुनाव से पहले ही यूपी की सियासत में एनकाउंटर पर बहस तेज़ हो गई है। इसके चलते बयानबाज़ियों का दौर भी जारी है। सीएम योगी और अखिलेश यादव एक दूसरे पर लगातार हमलावर हैं। दोनों के बीच ज़ुबानी जंग तेज़ हो गई है। आज इसी मुद्दे पर टू द पॉइंट की बहस करेंगे।