To The Point: योगी की शपथ, `PDA` को चुनौती?
Sep 03, 2024, 12:39 PM IST
To The Point: बीजेपी का सदस्यता अभियान जारी है. आज देश के सबसे बड़े सूबे यूपी के मुख्यमंत्री दोबारा से बीजेपी की सदस्यता लेंगे. उनके साथ राज्य के दोनों डिप्टी सीएम भी बीजेपी की दोबारा सदस्यता लेंगे. योगी आदित्यनाथ दोबारा सदस्यता तो आज ले लेंगे लेकिन उनके लिए राज्य में कई चुनौतियां भी हैं. सबसे बड़ी चुनौती उपचुनाव में जीत को लेकर है लोक सभा चुनाव के हार के बाद एक 2027 से पहले लिटमस टेस्ट की तरह है. सरकार में एकजुटता का संदेश देना है क्योंकि कई बार ऐसा हुआ है कि केशव प्रसाद मौर्य के बयानों ने सरकार को असहज किया है। तो वहीं कई ऐसे मुद्दे भी रहें हैं. जिन पर सहयोगियों ने आपत्ति जताई थी. तो सहयोगियों को साथ लेकर चलना भी योगी के लिए बड़ी चुनौती है.