To The Point: महाराष्ट्र में `मुस्लिम वोट` की डील?
Nov 09, 2024, 18:46 PM IST
To The Point: ऑल इंडिया उलेमा बोर्ड ने महाविकास अघाड़ी को एक खत लिखा है और लिखा ये है। सरकार बनाने के लिए ऑल इंडिया उलेमा बोर्ड, महाअघाडी का पूरा सपोर्ट करने को तैयार है। ऑल इंडिया उलेमा बोर्ड महाअघाडी के कैंडिडेट्स का समर्थन भी करेगा औरप्रचार भी करेगा लेकिन कुछ शर्ते माननी होगी।