To The Point: हिंदुओं पर हमले के पीछे कोई बड़ी साजिश तो नहीं है?
To The Point: बांग्लादेश की राजधानी ढाका में हिंदुओं पर हमला हुआ है. इस हमले में 60 हिंदु घायल हुए है. हमला ढाका की मीरांजिला कॉलोनी में हुआ. जहां कट्टरपंथियों की भीड़ ने हिंदुओं के घरों पर पत्थरबाजी की. कट्टरपंथियों ने हिंदुओं के घरों पर हमले करके तोड़फोड़ मचाई है. बांग्लादेश में चुनाव बाद ऐसे हमले में बढोतरी हुई है. सवाल है शेख हसीना सरकार ऐसे हमलों को रोक क्यों नहीं पा रही. हिंदुओं पर हमले के पीछे कोई बड़ी साजिश तो नहीं है?