To The Point: महाराष्ट्र बहाना.. मोदी सरकार निशाना!
Nov 16, 2024, 15:18 PM IST
To The Point: महाराष्ट्र चुनाव में मुस्लिम वोट के लिए एक नया ईको सिस्टम खड़ा हो गया है. हर कोई मुस्लिम वोट का ठेकेदार बना घूम रहा है. पहले उलेमा बोर्ड और अब मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के मौलाना सज्जाद नोमानी. जिन्होंने खुलेआम चुनावी टारगेट बता दिया है. मौलाना सज्जाद नोमानी ने तो यहां तक कह दिया है कि उनका असली निशाना महाराष्ट्र नहीं बल्कि दिल्ली है. क्यों कि अगर BJP महाराष्ट्र हारती है तो दिल्ली की सरकार गिर जाएगी. उनका मकसद मुल्क की हुकूमत और आनेवाला कल है..इसलिए उन्होंने लिस्ट भी जारी की है. जिसमें ज्यादातर MVA के उम्मीदवार हैं. जिनका समर्थन का ऐलान किया गया है. ऐसे में सवाल है कि क्या उलेमा और मौलाना तय करेंगे किसे वोट देना है. आखिर मौलाना सज्जाद नोमानी मुस्लिमों के ठेकेदार क्यों बन रहे हैंऔर सबसे बड़ा सवाल ये कि दिल्ली सरकार क्यों गिराना चाहते हैं सज्जाद नोमानी.