To The Point: कश्मीर में चुनाव, पाकिस्तान में तनाव

Oct 01, 2024, 12:04 PM IST

To The Point: क्या पाकिस्तान में भी बांग्लादेश जैसा तख्तापलट फिर से होने वाला है. क्या पाकिस्तान की जेल तोड़कर PTI समर्थक इमरान खान को रिहा करा लेंगे. ये वो सवाल हैं जिसकी चर्चा खूब हो रही है. और इसके पीछे की वजह है पाकिस्तान में चल रही उठापटक. पाकिस्तान में सिंध से लेकर इस्लामाबाद तक जनता बग़ावत कर रही है. जनता का बग़ावत से डरे शहबाज शरीफ बाहर निकलने से कतरा रहे है. तो कभी जनता पर गोलियां चल रहे हैं.. जिसकी वजह पूरी दुनिया में उनकी फजीहत हो रही है. इसीलिए पाकिस्तान इन मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए घाटी में आतंकवादी भेज रहा है. इसीलिए पाकिस्तान सीजफायर का वॉयलेशन कर रहा है. कश्मीर में हो रहे चुनाव में दहशत गर्दी फैलाने की कोशिश कर रहा है. सवाल ये है कि पाकिस्तान कब तक अपनी नाकामी और गलती छिपाने के लिए एसी हरकतें करता रहेगा.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link