To The Point: बढ़ती जनसंख्या से बेरोज़गारी और अपराध बढ़ते हैं?
One Child Policy: जनसंख्या असंतुलन को लेकर RSS पत्रिका 'बात भारत की पांचजन्य' में बढ़ती आबादी को लेकर चिंता जताई गई है। पत्रिका के संवाद के हिस्से में ये लेख छापा गया है। जिसमें इस पर काबू पाने के लिए राष्ट्रीय जनसंख्या नियंत्रण नीति अपनाने को ज़रूरत बताया गया है। इससे सवाल ये उठ रहा है कि क्या भारत में लागू होगा सिर्फ 'एक बच्चे' का नियम? वहीं केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने इस मुद्दे पर विवादित बयान दे डाला है जिसपर सियासत तेज़ हो गई है।