To The Point: `सिर तन से जुदा` के नारे लगाओ बरी हो जाओ?
To The Point: सिर तन से जुदा मामले में खादिम चिश्ती सहित सभी आरोपी बरी हो गए हैं। आरोपियों के बरी होने से पुलिस के अनुसंधान पर सवाल उठ रहे हैं। इसी भड़काऊ नारे के 11 दिन बाद कन्हैया लाल की निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई थी। जिसे लेकर देश भर में सियासी संग्राम छिड़ गया था लोगों में काफी आक्रोश भी देखने को मिला था।अभियोजन पक्ष फैसले को उपरी अदालत में चुनौती देने की तैयारी कर रहा है। सवाल है कि पुलिस के दावे और आरोप कोर्ट में आरोपी पक्ष की दलीलों के सामने क्यों टिक नहीं पाए। क्या पुलिस ने मजबूती से अपना पक्ष नहीं रखा?