To The Point: कानून का सवाल... जाति पर बवाल!
Oct 04, 2024, 14:11 PM IST
To The Point: यूपी में अपराध और अपराधियों की जाति को लेकर घमासान जारी है. अब अमेठी में एक शिक्षक और उसके परिवार की हत्या पर फिर से सियासी जंग छिड़ गई है. बीएसपी प्रमुख मायावती ने दलित परिवार की निर्मम हत्या पर योगी सरकार को घेरा है, तो अखिलेश ने कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए है. सवाल है कि यूपी में अगर अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति पर पुलिस एक्शन जारी है, तो फिर अपराधियों में इतना साहस कहां से आ रहा है, कि वो घर में बेखौफ घुसकर हत्याकांड को अंजाम दे रहे हैं. सवाल ये भी हर अपराध को जाति से जोड़ना कहां तक सही है.