To The Point: जाति जनगणना के जरिए वोट की सियासत?
To The Point: जाति जनगणना पर सियासी तलवारें फिर खिंच गई हैं सदन में बीजपी सांसद अनुराग ठाकुर ने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि आजकल कुछ लोगों पर जाति जनगणना का भूत सवार है। जिसको जाति का पता नहीं, वो जाति जनगणना कराना चाहते हैं। इस पर विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया। राहुल गांधी ने अनुराग ठाकुर पर गाली देने का आरोप लगाया। अखिलेश भी बोले- कोई किसी की जाति कैसे पूछ सकता है। राहुल गांधी ने महाभारत का जिक्र करते हुए कहा कि अर्जुन को जिस तरह सिर्फ मच्छी की आंख दिख रही थी, तो हमें जातीय जनगणना चाहिए वह हम करा के रहेंगे, सवाल है कि जातीय जनगणना पर छिड़ी बहस क्या अंजाम तक पहुंच पाएगी क्या देश में जातीय जनगणना के आंकड़े जारी हो पाएंगे या सिर्फ राजनीतिक जुबानीखर्च तक सीमित रह जाएगा।