To The Point: मुठभेड़ पर महाभारत!
Sep 24, 2024, 17:24 PM IST
To The Point: यूपी और महाराष्ट्र दोनों ही जगह एनकाउंटर को लेकर अब सियासी उबाल मचा हुआ. यूपी में सुल्तानपुर डकैती के आरोपी अनुज सिंह के एनकाउंटर पर सियासत हो ही रही थी तो अब महाराष्ट्र में भी बदलापुर कांड के आरोपी अक्षय शिंदे मारा गया और इस पर अब वार- प्रतिवार हो रहे हैं. महाराष्ट्र कांग्रेस के कई नेताओं ने इस पर सवाल खड़े किए हैं. और कहा है कि कई बड़े लोगों को बचाने के लिए ये एनकाउंटर करवाया गया.