To The Point: तिहाड़ से `मुक्ति`,एक्शन में सिसोदिया!
To The Point: दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया 17 महीने बाद जेल से बाहर आ गए हैं. कल शाम उनके स्वागत के लिए AAP कार्यकर्ताओं का हुजूम दिखा. इस बीच अटकलें इस बात की भी हैं कि मनीष सिसोदिया को एक बार फिर से बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है. सिसोदिया को दी जाने वाली जिम्मेदारी की चर्चा हर तरफ हो रही है. कयासों का बाजार गर्म है. हालांकि बीजेपी का कहना है कि ज़मानत मिलने का मतलब केस खत्म नहीं हुआ है और सिसोदिया अभी बरी नहीं हुए हैं.