To The Point: देवभूमि में अब UCC कन्फर्म!
To The Point: उत्तराखंड सरकार की ओर से समान नागरिक संहिता यानी (UCC) की पूरी रिपोर्ट सार्वजनिक कर दी गई है। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि अक्टूबर से राज्य में इस कानून को लागू कर दिया जाएगा। इस कानून में विवाह, तलाक, विरासत, उत्तराधिकार समेत कई मसलों पर एक समान कानून लागू होगा, देवभूमि से एक समान कानून की शुरुआत के बाद अब चर्चा तेज है कि जल्द ही दूसरे राज्यों में इसे लागू करने में तेजी आएगी। हालाकि कई मौलानाओं ने फिर से इस पर विरोध दर्ज कराया है सवाल है। एक विधान से किसी को क्यों और क्या परेशानी है।