To The Point: एनकाउंटर पर सियासी ड्रामा ?
Sep 21, 2024, 12:39 PM IST
To The Point: जिस अपराधी पर 1 लाख का इनाम हो. जिस पर क्राइम के दर्जनों मुकदमे दर्ज हों. जिसने 5 करोड़ की डकैती को अंजाम दिया हो. और तो और जिसने पुलिसवालों पर हमला किया हो. और जब SFT एनकाउंटर में उसे पकड़ ले तो उस एनकाउंटर पर सवाल उठाना जायज है. लेकिन यूपी में ऐसा ही हो रहा है. अखिलेश यादव ने एनकाउंटर ने एनकाउंटर पर सवाल खड़ा किया है. अखिलेश यादव ने सुलतापुर लूट में फरार चल रहे आरोपी के एनकाउंटर को हाफ एनकाउंटर बताया है. साथ ही तंज करते हुए कहा कि यूपी में 18 हजार एनकाउंटर्स हुए. क्या एनकाउंटर से उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था अच्छी हो गई है और माताएं-बहनें सुरक्षित हो गई हैं?