To The Point: `वक्फ को ख़त्म करना चाहती है सरकार`
सोनम Aug 05, 2024, 13:19 PM IST To The Point: वक्फ कानून में बड़े संशोधन की तैयारी में सरकार. वक्फ बोर्ड पर 'मोदी प्लेन' रेडी? आज संसद में पेश हो सकता है संशोधन बिल. AIMPLB ने कहा वक्फ़ कानून में बदलाव हरगिज मंजूर नहीं. वक्फ बोर्ड की मनमानी पर अब अंकुश लगाने की तैयारी है. अब ना बोर्ड की मनमानी चलेगी और ना ज़मीनों के नाम पर गड़बड़झाला मुमकिन होगा. मोदी सरकार अपनी मैजिक डेट यानि 5 अगस्त को वक्फ बोर्ड में संशोधन के लिए संसद में बिल पेश कर सकती है. अगर ये बिल संसद से पास हो जाता है तो देशभर में वक्फ की शक्तियों पर लगाम लग जाएगी.