To The Point: जम्मू कश्मीर में दूसरे चरण का मतदान जारी
Sep 25, 2024, 12:28 PM IST
To The Point: जम्मू कश्मीर में दूसरे चरण का मतदान जारी है. 26 सीटों के लिए 239 उम्मीदवार मैदान में हैं. तो वहीं तीसरे चरण के लिए प्रचार को लेकर सभी पार्टियां जोर शोर जुट गई है. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ कल जम्मू में पार्टी के लिए प्रचार करेंगे. योगी आदित्यनाथ के दौरे को लेकर जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कहा कि अयोध्या में मंदिर प्रांगण में एक बच्ची से रेप हुआ लेकिन आरोपी के घर पर बुलडोजर नहीं चला. इसके साथ महबूबा मुफ्ती ने दावा किय़ा कि उनके समर्थन के बिना जम्मू कश्मीर मे कोई सरकार नहीं बनेगी. उनकी पार्टी ही इस बार भी किंग मेकर की भूमिका में रहेगी. ऐसे में सवाल ये हैं कि क्या फिर बीजेपी के साथ मिलकर pdp सरकार बनाएगी. सवाल ये भी है कि महबूबा मुफ्ती क्या इंडिया गठबंधन में साथ आने के लिए ऐसे बयान दे रही हैं.