To The Point: महिला अत्याचार पर `दीदी` मौन क्यों?
To The Point: पश्चिम बंगाल में संदेशखाली में महिलाओं के साथ हुए अत्याचार का मुद्दा अभी थमा भी नहीं था कि बंगाल में महिला की पिटाई के एक वीडियो को लेकर ममता सरकार एक बार फिर सवालों के घेरे में है. पश्चिम बंगाल के दिनाजपुर में एक महिला के साथ बीच सड़क मारपीट की जाती है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है जिसके बाद आरोपी की गिरफ्तारी हुई. लेकिन ये सवालों का घेरा और बढ़ गया. जब TMC MLA हमीदुल रहमान ने कहा कि मुस्लिम राष्ट्र के मुताबिक कुछ संहिता और न्याय है. हालाकि इसमें कुछ ज्यादा हो गया. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या बंगाल में शरिया कानून से ही न्याय होगा.