To The Point: मिल्कीपुर की लड़ाई अभी `शेष` है!
Oct 16, 2024, 13:49 PM IST
To The Point: उपचुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है. लेकिन मिल्कीपुर में लड़ाई अभी शेष है. चुनाव आयोग ने कोर्ट केस का हवाला देते हुए तारीख की घोषणा नहीं की है. वहीं विपक्ष ने इस मामले में बीजेपी को घेरने की कोशिश की है. विपक्ष का कहना है कि अयोध्या में राम जी ने इन्हें पहले भी हराया था. अब मिल्कीपुर में भी इन्हें हार का डर सता रहा है. आखिर क्यों मिल्कीपुर यूपी में बनी हुई हॉट सीट.