To The Point: आज योगी के निशाने पर कांग्रेस -एनसी होगी या महबूबा?
Sep 26, 2024, 14:30 PM IST
To The Point: जम्मू कश्मीर के चुनावी रण में आज सीएम योगी की एंट्री ने सियासी तापमान बढ़ा दिया है। बयानों के तरकश में बुल्डोजर एक्शन की चर्चा है। इस बीच राहुल गांधी का एक बयान सुर्खियों में है। जिसमें उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बाहर के लोग जम्मू कश्मीर चला रहे। यहां के लोगों से उनका लोकतंत्र छीन लिया गया। तीसरे चरण के प्रचार के लिए आज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ हुंकार भरेंगे। सवाल है कि जम्मू कश्मीर में योगी की एंट्री से विपक्ष में हलचल क्यों तेज हो गई है? योगी के प्रचार से बीजेपी को कितना फायदा होनेवाला है? आज योगी के निशाने पर कांग्रेस -एनसी होगी या महबूबा?