आज रेस्क्यू का 6वां दिन, अब निकल पाएंगे मजदूर?
Nov 17, 2023, 14:23 PM IST
उत्तरकाशी के सिलक्यारा की टनल में 6 दिनों से 40 मजदूरों की जान फंसी हुई है. वहीं आज रेस्क्यू अभियान का छठवां दिन है. बता दें आगर मशीनों से मलबे में ड्रिलिंग की जा रही है. जिससे अभी तक 24 मीटर तक ड्रिल कर लिया गया है. ड्रिलिंग के साथ ही मलबे में स्टील के पाइप भी डाले जा रहे हैं. बता दें इसी के जरिए मजदूर बाहर निकलेंगे, क्योंकि पूरा मलबा 60 से 70 मीटर का है.