SCO Conference 2023: आज SCO बैठक का दूसरा दिन, चीन-पाक के विदेश मंत्री भी होंगे शामिल
May 05, 2023, 11:26 AM IST
एससीओ (SCO) के विदेश मंत्रियों की आज गोवा में अहम बैठक है. इसमें चीन-पाकिस्तान और रूस के विदेश मंत्री शामिल होंगे. गुरुवार को चीन और रूस से भारत ने द्विपक्षीय वार्ता की थी.