संसद सत्र का दूसरा दिन,जानें आज क्या होगा?
Parliament Session 2024: आज संसद सत्र का दूसरा दिन. दूसरे दिन भी सांसदों की शपथ. स्पीकर उम्मीदवार का आज ऐलान. वहीं बता दें कि 18वीं लोकसभा के संसद सत्र का पहला दिन..प्रधानमंत्री मोदी..और गृह मंत्री अमित शाह शपथ लेने आते हैं..और दोनों ही बार राहुल गांधी की अगुवाई में विपक्ष उन्हें संविधान की कॉपी दिखाता है..कल के संसद सत्र में विपक्ष ने सरकार बनाम संविधान का माहौल बना दिया था..कल 25 जून को भारत के लोकतंत्र पर जो काला धब्बा लगा था उसके 50 वर्ष हो रहे हैं । भारत की नई पीढ़ी इस बात को कभी नहीं भूलेगी.इमरजेंसी की याद में आज बीजेपी..ससंद से लेकर देश की सड़कों तक काला दिवस मनाएगी...कल की तरह आज भी संसद में हंगामे के पूरे आसार हैं.