Tomato Loot: Jharkhand के Hazaribagh में टमाटर से लदी Pickup Van पलटी तो लोगों में लगी लूटने की होड़
Aug 10, 2023, 08:23 AM IST
Tomato Loot: झारखंड के हज़ारीबाग़ से बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जब लोगों ने टमाटर से लदी पिकअप वैन को पलटते हुए देखा तो भरी महंगाई के बीच लोगों में लूटने की होड़ मच गई और लोग टमाटर लूटने के लिए टोकरी ले आए।