Top News Today: आज सुबह की 100 बड़ी खबरें 22 Nov, 2023
Nov 22, 2023, 09:08 AM IST
Top 100 News: उत्तरकाशी टनल हादसे के रेस्क्यू ऑपरेशन को आज 11 दिन हो चुके हैं. सुरंग में फंसे 41 मज़दूरों की ज़िन्दगी बचाने के लिए हर तरह के उपाय किए जा रहे हैं. इस बीच सीएम धामी ने एक्स पर जानकारी देते हुए लिखा है कि सिलक्यारा में जारी रेस्क्यू ऑपरेशन में एनडीआरएफ, आईटीबीपी, बीआरओ, अन्तर्राष्ट्रीय विशेषज्ञ और भारत सरकार की अन्य तकनीकी एजेंसियों को प्रदेश सरकार पूर्ण सहयोग प्रदान कर रही है. उन्होंने ये भी कहा कि टनल में फंसे श्रमिकों को सुरक्षित बाहर निकालना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है. इसके साथ ही आपको बता दें पीएम मोदी भी राहत बचाव पर नजर बनाए हुए हैं. इस रिपोर्ट में आगे देखें दिन की 100 बड़ी खबरे फटाफट.