TOP 100 News: किसान आंदोलन के बीच गन्ना किसानों को केंद्र की सौगात
Feb 22, 2024, 08:28 AM IST
TOP 100 News: किसान आंदोलन के बीच गन्ना किसानों को केंद्र सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है। गन्ने की कीमतों में 25 रूपये प्रति क्विवंटल का इजाफा हुआ है। कैबिनेट से गन्ना खरीद को मंजूरी मिल गई है। अब गन्ना 315 की जगह 340 रुपये प्रति क्विवंटल से गन्ना की खरीद होगी।