Top 40 News: दिन की 40 बड़ी खबरें
Nov 22, 2023, 17:18 PM IST
इजराइल और हमास के बीच जंग को लेकर 47वें दिन बड़ी खबर आई है. दोनों के बीच अब सुलह-समझौते के आसार दिख रहे हैं. इजरायल 4 दिनों तक गाजा में युद्धविराम करेगा और रोजाना छह घंटे के लिए ड्रोन उड़ानों को रोकेगा.7 अक्टूबर को युद्ध शुरू होने के बाद इस समझौते को बड़ी कूटनीतिक सफलता माना जा रहा है। कहा जा रहा है कि हमास और इजरायल में इस समझौते के लिए कतर और मिस्र ने मध्यस्थता की है. अमेरिका ने भी इस समझौते की सराहना की है. राष्ट्रपति बाइडेन ने इजरायल और हमास के बीच हुए समझौते का स्वागत किया है.