शक्ति प्रदर्शन में `ताकतवर` होकर भी Ajit Pawar को पार्टी में सेंधमारी का डर
Jul 06, 2023, 00:32 AM IST
TOP 50: शक्ति प्रदर्शन में 'ताकतवर' होकर भी Ajit Pawar को पार्टी में सेंधमारी का डर है।शरद पवार की महाराष्ट्र राजनीति में पकड़ और अनुभव के कारण भतीजे शरद पवार को 35 विधायकों में सेंधमारी होने का डर सता रहा है।