TOP 9 NEWS: Canada के नेता विपक्ष Pierre Poilievre ने Trudeau को धो डाला
Sep 20, 2023, 11:22 AM IST
TOP 9 NEWS: Canada के नेता विपक्ष Pierre Poilievre ने Justin Trudeau पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर आपने खालिस्तानी हरदीप सिंह निज्जर पर जो कहा अगर उसके सबूत नहीं दिए तो आप झूठे हो। बता दें कि इससे पहले अमेरिका, ब्रिटेन और अमेरिका ने इस मामले में कनाडा का साथ देने से इनकार कर दिया था।