Top News: देखें दोपहर की 25 बड़ी खबरें | 19 December 2023 | MPs Suspension News
Dec 19, 2023, 14:35 PM IST
Top News: संसद सेंधमारी के बाद विपक्ष लगातार संसद में हंगामा कर रहा है. जिसकी वजह से 92 सांसदों को निलंबित कर दिया गया है. सांसदों के निलंबन पर आज फिर लोकसभा में विपक्ष ने हंगामा किया। जिसके बाद आज भी लोकसभा से विपक्ष के 49 सांसद निलंबित हो चुके हैं. इसमें डिंपल यादव, दानिश अली, एस टी हसन का नाम शामिल है. बता दें अब तक कुल 141 सांसद सस्पेंड किये गए हैं. आगे देखें दिन की 25 बड़ी खबरें फटाफट।