Top News Today: गाज़ा पट्टी में सेना की जमीनी कार्रवाई जारी, 4 Nov 2023
Nov 04, 2023, 10:39 AM IST
Top News Today: आज इजरायल और हमास के बीच युद्ध को 28 दिन हो गए हैं। गाज़ा पट्टी में सेना की जमीनी कार्रवाई जारी है..सेना न गाज़ा पट्टी को चारों ओर से घेर लिया है..धमाकों की आवाज से पूरा वेस्ट बैंक दहल गया..जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं इजरायल ने हमास के 17 आतंकियों को गिरफ्तार किया है। वही खबर ये भी है कि गाज़ा में इजरायल ने रात में रॉकेट हमला किया। इजरायल गाज़ा सीमा पर इजरायल और हमास ने एक दूसरे पर जोरदार हमले किए जिससे पूरा आसमान जगमगा गया। साथ ही गाज़ा में हमास के ठिकानों पर इजरायल के हमले जारी है, इजरायल हमास की सुरंगों पर हमले किये हैं। इस रिपोर्ट में विस्तार से जानें पूरी खबर और आगे देखें सुबह की 100 बड़ी खबरें फटाफट।