Tornado Storm in America : अमेरिका में बवंडर का कहर
सोनम May 22, 2024, 17:21 PM IST अमेरिका में कई इलाकों में खराब मौसम का प्रकोप जारी है। मंगलवार को पश्चिमी आयोवा में बवंडर के कारण कई लोगों की मौत हुई। डेस मोइनेस से लगभग 50 मील दक्षिण पश्चिम में स्थित आयोवा के छोटे शहर ग्रीनफील्ड में ये बवंडर आया। कई घर, इमारत ढेर हो चुके हैं, पेड़ उखड़े पड़े हैं। जिसके बाद आपातकाल घोषित कर दिया गया है।