Kashmir Snowfall: -8 के तापमान में लोगों की मस्ती देखी क्या?
Dec 19, 2023, 08:15 AM IST
Kashmir Snowfall: जम्मू-कश्मीर में भारी बर्फबारी हो रही है. टूरिस्ट डेस्टिनेशन गुलमर्ग में चारो तरफ बर्फ की सफेद चादर बिछ गई है। इन्हीं नजारों को देखने के लिए पर्यटक दूर-दूर से घाटी आते हैं. पर्यटकों के लिए ये नजारा जिंदगी भर की यादें हैं. -8 के तापमान में लोगों जमकर मस्ती कर रहे हैं. बर्फ में उनकी खुशी का ये वीडियो देखिए...