मनाली की वादियों में टूरिस्ट ने मौज-मस्ती के बाद हिल स्टेशनों का गंदगी से किया बुरा हाल
Jan 02, 2024, 14:24 PM IST
मनाली की वादियों में लोगों ने न्यू ईयर का जश्न तो मनाया. इसके बाद टूरिस्ट ने मौज-मस्ती भी की साथ ही हिल स्टेशनों का हाल गंदगी से बुरा हाल कर दिया. लोंगो ने पार्टी तो मना ली लेकिन कूड़ा-कचरा और गंदगी का अंबार छोड़ गए.