कटप्पा, बाहुबली और अजित पवार पर `गद्दार` वाला वार... दिल्ली में बैठक से पहले लगे पोस्टर | NCP
Jul 06, 2023, 11:53 AM IST
एनसीपी की बैठक से पहले दिल्ली में बाहुबली वाले पोस्टर लगे हैं। पोस्टर बाहुबली फिल्म से लिया गया है, जिसमें कटप्पा बाहुबली पर पीछे से वार करता है। पोस्टर में अजित पवार को कटप्पा, जबकि चाचा शरद पवार को बाहुबली बताया गया है। पोस्टर में गद्दार भी लिखा हुआ है।