बिहार की पूर्णिया सीट पर फंस गया पेंच!
2024 का लोकसभा चुनाव बिहार में लालू प्रसाद यादव की RJD और राहुल गांधी की कांग्रेस के रिश्तों की सीमा परख रहा है. इंडिया गठबंधन में बिना सीट बंटवारे के RJD, CPI और CPI (M) ने कई सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं, तो कहीं सिंबल बांट दिए हैं. इनमें से कुछ सीटों पर कांग्रेस दावा कर रही है. कांग्रेस और RJD रे बीच जिन 3-4 सीटों पर विवाद है, उसमें पूर्णिया भी शामिल है. जहां से हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुए बाहुबली नेता पप्पू यादव अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं. अब उनकी काट के तौर पर लालू यादव ने बाहुबली अवधेश मंडल की विधायक पत्नी बीमा भारती को 14 साल बाद JDU से बुला लिया है. बीमा सिंबल मिलते का दावा करते हुए 3 अप्रैल को नॉमिनेशन का ऐलान कर दिया है.