Protest Against Hit and Run Law: हिट एंड रन के नए कानून से ट्रक ड्राइवर नाराज़, कई जगह `चक्का जाम`
Jan 02, 2024, 12:21 PM IST
देश के कई हिस्सों में नए साल की शुरुआत भारी ट्रैफिक जाम के साथ हुई. ड्राइवरों की हड़ताल नए हिट-एंड-रन कानून के विरोध में हैं. नए कानून में ऐसा क्या है जिसका ट्रक ड्राइवर विरोध कर रहे हैं?