Truck Drivers Protest Hit and Run Law: ड्राइवरों की हड़ताल, जनता परेशान
सोनम Jan 03, 2024, 02:32 AM IST कई शहरों में Hit and Run क़ानून के ख़िलाफ़ मोर्चा खोल दिया.. ट्रक ड्राइवरों की हड़ताल और अलग-अलग शहरों में उनके प्रदर्शन की तस्वीरें भी सामने आईं.. ट्रक ड्राइवरों की हड़ताल का मध्य प्रदेश के कई शहरों में खासा असर देखा गया.. मंदसौर में पेट्रोल नहीं होने की वजह से ज़्यादातर पेट्रोल पंप बंद रहे.. और जो पेट्रोल पंप खुले थे वहां लोगों की लंबी कतारें दिखाई दीं..- हड़ताल का असर स्कूलों पर भी दिखा.. कई स्कूली बसों के पहिए थम गए.. वहीं सब्जी मंडियों में मालवाहक गाड़ियां नहीं पहुंची.. क्योंकि कई इलाक़ों में हड़तालियों ने सड़क को जाम कर दिया..