Taal Thok Ke: यहां हर पार्टी `मालामाल` है!
सोनम Mar 15, 2024, 21:06 PM IST Taal Thok Ke: लोकसभा चुनाव से पहले इलेक्टोरल बॉन्ड को लेकर सियासी बवाल मचा हुआ है. एसबीआई को सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद चुनाव आयोग ने इलेक्टोरल बॉन्ड का डाटा सार्वजनिक कर दिया है. इलेक्टोरल बॉन्ड के जरिए बीजेपी को सबसे ज्यादा चंदा मिला है. ऐसे में देखें कि, बीजेपी को चंदा देने वाली कंपनियों को सरकार की तरफ से कितना काम मिला. इसी मुद्दे पर देखें डिबेट शो ताल ठोक के.