Israel-Hamas War Update: फिलिस्तीन सपोर्ट..मोदी विरोध में सब जायज है?
Oct 20, 2023, 03:19 AM IST
ग़ाज़ा के अस्पताल पर हुए बर्बर हमले को लेकर हमास और इज़रायल के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है इज़रायल और फिलिस्तीन की इस लड़ाई में इंडियन पॉलिटिक्स हो रही है, उसपर है. 10 अक्टूबर को कांग्रेस की CWC ने प्रस्ताव पास किया कि हम फिलिस्तीन के साथ हैं। लेकिन हमास का नाम तक नहीं लिया। यहां से जो विवाद शुरू हुआ, उसमें 8 दिन बाद अब शरद पवार ने फिर से प्राण फूंके हैं। शरद पवार ने कहा कि पूरी ज़मीन मूल रूप से फिलिस्तीन की है, इज़रायल ने जबरन कब्ज़ा किया हुआ.