मुठभेड़ में भी मजहब नजर आया!
सोनम Oct 18, 2024, 14:38 PM IST To The Point: 13 सितंबर को बहराइच में विसर्जन जुलूस के दौरान बवाल हुआ और रामगोपाल नाम के एक युवक की हत्या कर दी गई.. और 17 सितंबर यानि गुरुवार को पुलिस ने बहराइच के मुजरिमों को गिरफ्तार कर लिया.. इसमें से 2 आरोपियों सरफराज और तालिब के साथ पुलिस का एनकाउंटर हुआ. एनकाउंटर की खबर सामने आई तो इस पर राजनीति भी शुरु हो गई.. लेकिन इस पर सियासत करने वालों ने मज़हब का चश्मा पहन लिया.. रामगोपाल के मर्डर पर चुप्पी साधने वालों ने सरफराज़ और तालिब के एनकाउंटर को लेकर सरकार की नीयत पर सवाल उठा दिये.. करेंगे इसी पर बड़ी बहस.. कि आखिर ये सियासत सेलेक्टिव क्यों हैं.. साथ हैं खास मेहमान भी. लेकिन पहले देखिए ये रिपोर्ट..