अवंती बाई जयंती के जुलूस के दौरान डीजे को लेकर मेरठ में दो समुदायों में झड़प
बड़ी खबर यूपी के मेरठ से. जहां दो समुदाय के लोगों में जमकर बवाल हुआ है. बवाल के दौरान दोनों तरफ से जमकर पत्थर भी चले हैं । अवंती बाई जयंती के जुलूस के दौरान DJ बजाने को लेकर ये पूरा विवाद हुआ । DJ से एक बच्चे के गिरने के बाद ये पूरा विवाद शुरू हुआ । बाद में पुलिस को मौके पर पहुंच कर हालात को काबू में किया । वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है ।