बिहार में दो लोगों की पीट-पीटकर की गई हत्या
Sep 26, 2024, 15:02 PM IST
बिहार के पटना में दो लोगों की पीट-पीटकर हत्या की गई. चोरी के शक में दोनों की पिटाई की गई. ये दोनों ट्रांसफॉर्मर रिपेयरिंग की दुकान में घुसे थे. दुकान मालिक और उसके साथियों ने दोनों की बेरहमी से पिटाई कर दी. दुकानदार का आरोप है कि ये चोरी की मंशा से दुकान में घुसे थे. जिसकी वजह से दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया. जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई. पुलिस ने दुकानदार समेत चार मारपीट के चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.