UAE Hindu Mandir Inauguration: उद्घाटन से पहले देखें कैसा है अबू धाबी का पहला हिंदू मंदिर | PM Modi
Feb 14, 2024, 16:43 PM IST
PM Modi UAE Hindu Mandir Inauguration: भारतीय समय के मुताबिक अब से साढ़े 4 घंटे बाद पीएम मोदी अबू धाबी के स्वामी नारायण मंदिर के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसे लेकर हर तैयारी पूरी कर ली गई है. स्वामी नारायण मंदिर की सुंदरता एक दम अलग है. मंदिर भले ही अरब देश में बना हो लेकिन इसमें पत्थर राजस्थान के भी लगाए गए हैं. हर चीज का खास ख्याल रखा गया है. यहां पहुंच कर आपको लगेगा कि आप दूर देश में नहीं भारत की ही धरती पर बने किसी मंदिर में हैं. वहीं जिस तरह से काशी में गंगा जी की आरती होती है. उसी तरह से हर शाम यहां भी आरती होगी. इसके लिए खास व्यवस्था की गई है. लोग सीढ़ियों पर बैठकर आरती देख सकेंगे. बता दें अबू धाबी के मंदिर में 96 घंटियां लगाई गई हैं. इनका विशेष महत्व है.