Udaipur Breaking: उदयपुर में सैलाब के बीच फंसे दो युवकों को NDRF ने किया Rescue
Jul 26, 2023, 09:18 AM IST
Udaipur Breaking: राजस्थान के उदयपुर में सैलाब के बीच फंसे दो युवकों को NDRF ने Rescue किया। बता दें कि युवकों ने पुल पर लगे पत्थर का सहारा लेकर अपनी जान बचाई। बता दें कि युवकों ने पुल के ऊपर से बह रहे पानी के बीच से जाने की कोशिश की थी, लेकिन तेज बहाव होने से वो फंस गए।